Category: Know Your Remedy

अल्सर के इलाज के लिए ये 2 दवाएं और थोड़ा एहतियात बरतें तो जल्द आराम मिलेगा

बार बार डकार आना गैस की मामूली समस्या लगती है, लेकिन ये पेट के अल्सर का भी शुरुआती लक्षण हो सकता है. पेट में अक्सर दर्द और जलन होना और कुछ भी गर्म पीने पर परेशानी बढ़े, फिर तो समझ लेना चाहिये कि अब लापरवाही नहीं चलने वाली. ऐसी तकलीफ होने पर बगैर वक्त गवांए […]

सफेद दाग से छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है, मगर नामुमकिन तो नहीं

साथ में, Psoralea Corylifolia Q लेना होता है. इसे 20-20 बूंद दिन में चार बार लेना चाहिये.
दवा के साथ धैर्य की बहुत जरूरत होती है क्योंकि इलाज लंबा चलना है और जल्दी असर भी समझ नहीं आता. हां, गौर करने वाली एक बात है कि इलाज शुरू होने के कुछ दिन बाद सफेद जगह के बीच त्वाचा के रंग के डॉट्स दिखने लगते हैं. ये दवा के असर के सबूत हैं.

आखिर किसी बीमारी की होम्योपैथिक दवा बताना मुश्किल क्यों है – ये हैं 7 कारण

आपने ध्यान दिया होगा, होम्योपैथिक डॉक्टर मरीजों से इसी तरह के सवाल पूछते हैं – उसकी वजह भी यही सब होती है. सही दवा फाइनल करने से पहले उन्हें ऐसे सवालों के जवाब चाहिये होते हैं. एक बार सही दवा सेलेक्ट हो गयी फिर तो फौरन फायदा होगा. फिर कभी कोई आपसे ये कहे कि होम्योपैथिक दवा जल्दी सुनती नहीं तो आप दावे के साथ उससे कह सकेंगे कि ऐसी धारणा बिलकुल गलत है.

हैनिमन कैफे पर लोगों के ज्यादातर सवालों के जवाब दिये जाते हैं, मगर सभी क्यों नहीं

दवा कैसे लेनी चाहिये, परहेज क्या करने चाहिये, एलोपैथिक दवाओं के साथ होम्योपैथी की दवाएं लेना ठीक है या नहीं – हम ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशते और आप सभी से शेयर करते रहे.
वो महोदय एक दिन किसी बीमारी के बारे में पूछे और उसका इलाज बताने का आग्रह भी किये. हमारी कोशिश तो यही रहती कि किसी को निराश न होना पड़े. हमारे पास लोगों के ढेरों सवाल आते, फिर हम उनके जवाब जरूर देते जिन्हें एक साथ कई लोगों ने पूछा होता.

ये दो होम्योपैथिक दवाइयां Dry Skin से राहत दिलाने के लिए काफी हैं

दवाओं के साथ साथ कोई भी लोशन या सामान्य क्रीम इस्तेमाल किया जा सकता है. बस इतना ध्यान रहे, अगर लोशन या क्रीम में कोई स्मेल हो तो दवा से उसकी दूरी बनी रहनी चाहिये. बेहतर होगा दवा लेने से आधे घंटे पहले और बाद तक क्रीम या लोशन का इस्तेमाल न किया जाये – और दवा लेने से पहले हाथ ठीक से धो लेना चाहिये.