FAQ – 009 : लंबाई (HEIGHT) बढ़ाने के लिए होम्योपैथी में क्या उपाय है?

FAQ – 009 : लंबाई (HEIGHT) बढ़ाने के लिए होम्योपैथी में क्या उपाय है? होम्योपैथी क्या दुनिया के किसी भी इलाज पद्धति में ऐसा कोई उपाय नहीं है. अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो समझ जाइए अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए मार्केटिंग कर रहा है.

हर इंसान की हाइट उसके आनुवंशिक गुणों के आधार पर कुदरती तरीके से एक निश्चित उम्र तक बढ़ती है और फिर एक निश्चित समय पर स्थिर हो जाती है.
अगर किसी बीमारी या किसी कमी के चलते किसी इंसान की हाइट स्वाभाविक रूप से नहीं बढ़ती तो उसका इलाज किया जा सकता है. इलाज उसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए होगा, न कि उस स्टैंडर्ड पैरामीटर से ज्यादा करने के लिए.

कुछ खास चीजों के अलावा इंसान की हाइट में थायरायड ग्लैंड से सप्लाई होने वाले थायराक्सिन हॉर्मोन की अहम भूमिका होती है. अगर ये हॉर्मोन ज्यादा मात्रा में निकलने लगे तो इंसान जरूरत से ज्यादा लंबा भी हो सकता है और कम मात्रा में होने पर छोटा हो जाता है.

इस हॉर्मोन की संतुलित मात्रा को सुनिश्चित करने में ही दवाओं का रोल होता है – और इस रोल में होम्योपैथिक दवाएं फायदा पहुंचा सकती हैं.
कोई भी क्वालिफाइड होम्योपैथ मरीज की जरूरत के हिसाब से सही दवा देकर उसका उपचार कर सकता है.

चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.