FAQ – 010 : आसान प्रसव के लिए होम्योपैथी में कोई दवा है क्या?

# ये सवाल हैनिमन कैफे के कई विजिटर्स ने पूछे हैं. सवाल का जवाब हां, लेकिन हमारी सलाह है कि इसके लिए वे अने आस पास के होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.
जानकारी के लिए हम यहां कुछ दवाओं के बारे में बता रहे हैं. ये दवाएं ड्यू डेट से तीन हफ्ते पहले ली जा सकती हैं.
संभावित रेमेडीज 
+ Biocomb No. 26 – ये Biochemic दवा है जिसे कई कई दवाओं के मिश्रण से तैयार किया जाता है. किसी भी अच्छी कंपनी की दवा ली जा सकती है. छोटे शहरों में मेडिकल स्टोर खुले में भी ये दवा मिल सकती है. ये दवा खास तौर पर आसान प्रसव के हिसाब से ही तैयार की गई है.
+ Actaea Racemosa – इसे डॉक्टर मुख्य दवा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. दवा की पोटेंसी और खुराक डॉक्टर की सलाह से ली जा सकती है.
+Caulophyllum – ये दवा भी डॉक्टर की सलाह पर जरूरत के हिसाब से ली जा सकती है. दवा की पोटेंसी और खुराक डॉक्टर अपने हिसाब से तय करते हैं.
इसे भी पढ़ें: वेट लॉस का बेस्ट फॉर्मूला
इसे भी जानें:ये 3 दवाएं प्रसव की प्रक्रिया आसान बना सकती हैं
[ये जानकारी Dr. RS Dubey से Team HC की बातचीत पर आधारित है.]
चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें