Normal /pregnancy

ये 3 दवाएं प्रसव की प्रक्रिया आसान बना सकती हैं

आजकल सीजेरियन का प्रचलन कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है, लेकिन कोई भी उसके बारे में तभी सोचता है जब कोई उपाय न बचा हो.
हर कोई चाहता है कि Normal Delivery हो – और जच्चा बच्चा दोनों जल्द से जल्द हंसते मुस्कुराते घर लौट जाएं.
इसके लिए एक्सपर्ट कुछ खास तरह के व्यायाम की भी सलाह देते हैं. एक्सपर्ट की देख रेख में इन्हें आजमाया जा सकता है.
हैनिमन कैफे के कई विजिटर ने आसान प्रसव के लिए होम्योपैथिक दवाओं के बारे में पूछा है. हमारे होम्योपैथिक कंसल्टैंट ने जो दवाएं लेने की सलाह दी है उन्हें हम नीचे दे रहे हैं.
संभावित दवाएं
1. Biocomb 26 – ये Biochemic मेडिसिन डॉक्टर की सलाह से ड्यू डेट से तीन हफ्ते पहले शुरू की जा सकती है.
2. Actaea Racemosa और Caulophyllum – इन दो दवाओं को भी साथ में लेना ठीक रहता है.
अब ये दवाएं किस पोटेंसी में और कितनी बार लेनी है इसके लिए आप अपने होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.


 [ये जानकारी Dr. RS Dubey से Team HC की बातचीत पर आधारित है.]

चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.