एसिडिटी, बदहजमी और पेट में गैस बने तो ये हैं 5 कारगर दवाएं

आज कल बहुत सारे लोग एसिडिटी से परेशान देखे जाते हैं – और यही वजह है कि टीवी पर हर थोड़ी देर पर कोई न कोई प्रोडक्ड एसिडिटी से छुटकारा दिलाने का दावा करता नजर आता है. कई लोग बारी बारी ऐसी सभी प्रोडक्ट को आजमाते रहते हैं. ये कभी कभार तो चल जाता है लेकिन अगर समस्या रेग्युलर हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए.


पेट में एसिडिटी, खट्टी डकारें और गैस बनना – ये सब अमूमन खान पान की गड़बड़ी से होते हैं. कई इनकी वजह मानसिक तनाव भी होता है. ऐसे में तनाव दूर करने के उपायों के साथ साथ अगर खान पान पर थोड़ा ध्यान रखा जाए तो एसिडिटी और ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है. हम यहां कुछ होम्योपैथिक दवाएं बता रहे हैं जिन्हें आप अपने डॉक्टर की सलाह से जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं.


1. Nux Vomica – अगर भोजन के बाद परेशानी शुरू हो जाती हो.
2. Ipecac – अगर मिचली महसूस हो रही हो और बार बार उबकाई आती हो.
3. China – पेट फूला फूला लग रहा हो – जैसे हवा भर रही हो.
4. Carbo Veg – बार बार पेट में गैस बनती हो. बुजुर्गों को होने वाली ऐसी समस्याओं में बेहद कारगर है.
5. Pulsatilla – बहुत आयली खाद्य पदार्थों की वजह से होने वाली परेशानियों के लिए.


चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.


• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.