नक्स वोमिका के बारे में कितना जानते हैं आप – जानिए 5 खास बातें

होम्योपैथी में जिनकी जरा भी रुचि है वो इतना तो जानते ही होंगे कि दवाएं रोगी के लिए बनी हैं – न कि किसी खास रोग के लिए. हां, किसी रोग के चलते कुछ विशेष लक्षण हो सकते हैं – और उस स्थिति में कोई खास दवा शुरुआती तौर पर या नियमित रूप से इस्तेमाल हो सकती है.

सामान्य तौर पर Nux Vomica का रोल पेट संबंधी गड़बड़ियों में देखा जाता है, लेकिन इसकी भूमिका बड़ी ही व्यापक है.

किसके लिए है Nux Vomica
होम्योपैथी के आविष्कारक हैनिमन के अनुसार – Nux Vomica के रोगी स्वभाव से चिड़चिड़े होते हैं और धैर्य तो उनमें न के बराबर होता है. ऐसे लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आता है और लोगों के प्रति वे घृणा भाव रखते हैं. इनमें से कई तो ऐसे होते हैं कि दूसरों को धोखा देने में भी नहीं हिचकते.
ऐसे लोग जिन्हें खुदकुशी करने का मन करता हो, लेकिन मौत की बात सोच कर मन सिहर उठता हो – और कब्ज से हमेशा परेशान रहते हों.

कब ज्यादा उपयोगी
1. तंबाकू, शराब, मसालेदार खाद्य पदार्थ और वो भी जब ज्यादा खाना खा लिया हो.
2. अगर कोई बार बार बेहोश हो जाता हो खासकर सुबह, किसी गंध की वजह से या खाने के बाद.
3. खाना खाने के 2-3 घंटे बाद लगे जैसे पेट में पत्थर रख दिया गया हो – और बेल्ट ढीला करना पड़े.
4. ऐसा लगे जैसे उल्टी हो जाती तो आराम मिल जाता, खासकर – सुबह सुबह, स्मोकिंग या खाने के बाद.
5. बार बार शौच जाने की इच्छा, कई बार टॉयलेट हो आने के बाद भी लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो.
Nux Vomica लेने के लिए बेहतरीन वक्त तब होता है जब सोने की तैयारी चल रही हो – क्योंकि ये दवा मन और शरीर के शांत होने की स्थिति में सबसे अच्छा काम करती है.

चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.