apart-from-ipecac-several-medicines-for-vomiting

जी मिचलने या उल्टी होने पर Ipecac के अलावा भी कई दवाएं काम की हैं

 कुछ तकलीफें ऐसी होती हैं जो किसी खास मौसम की मोहताज नहीं होतीं. हर मौसम उनके लिए सदाबहार होता है. मिचली और उल्टी ऐसी ही तकलीफ है जो कभी भी किसी को परेशान कर सकती है. बाकियों के मुकाबले ये गर्मियों में ज्यादा मुश्किलें खड़े करती है.

1. Ipecac – लगातार मिचली और उल्टी होने पर बगैर ज्यादा विचार किये ये दवा ली जा सकती है. इसके खास लक्षण ये हैं कि कुछ भी पीने से रोग बढ़ जाता है.
2. Arsenic Alb – अगर हाथ-पैर ठंडे हों, गले और पेट में जलन महसूस हो और हद से ज्यादा कमजोरी महसूस हो तो इसे लेना ठीक रहेगा.
3. Antim Crud – लगातार मिचली महसूस हो, भूख न लगती हो लेकिन डकार खूब आये तब ये दवा लेना ठीक होगा. इसमें गौर करने वाली एक खास बात है जीभ पर सफेद मोटी परत दिखे तो ये बहुत जल्दी असर दिखाती है.
4. Bryonia और Nux Vomica – जरूरत से ज्यादा खाना खा लिया हो और रात भर जागना पड़ा हो तो Nux Vomica लेनी चाहिये. कई बार उल्टी हो और मूख सूख जाता हो तो Bryonia को तरजीह देनी चाहिये.

चेतावनी/CAUTION: कृपया योग्य डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा न लें. ऐसा करना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

• होम्योपैथी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #हैनिमन कैफे के फेसबुक पेज को लाइक करें.
• ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @HahnemannCafé को फॉलो करें.
• अगर आपको लगता है कि यहां दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे जरूर शेयर करें.
• अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.